अंडर-19 स्टेट बास्केटबॉल टूर्नामेंट के लिए सिरमौर की टीमें रवाना

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : ऐतिहासिक चौगान मैदान से आज लड़के और लड़कियों की अंडर-19 स्टेट बास्केटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए जिला सिरमौर की दोनों टीमें रवाना हुईं। यह प्रतियोगिता 15 से 17 अगस्त 2025 तक पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में आयोजित की जाएगी।

सिरमौर डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन के महासचिव राकेश चौहान ने जानकारी दी कि लड़कों की टीम में अमित सोनी, आदित्य, जसप्रीत, अनिरुद्ध, कृष, अभव, पार्थ, अरनव, रेहान, माधव, शुभांश और नितिक पासी शामिल हैं। वहीं लड़कियों की टीम में जसलीन, हरमसन प्रीत, हर्षजीत, अनुष्का कौर, श्रुति, अश्विका, महक, प्रिया, साक्षी और रितु साहन्नवी का चयन किया गया है।

बास्केटबॉल टूर्नामेंट

रवानगी के मौके पर संघ अध्यक्ष सुशील शर्मा, महासचिव राकेश चौहान, गुरनाम सिंह, कुंवर अभय सिंह, इकबाल कौर, सचिन और रोहित मौजूद रहे। सभी पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दीं और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।