अंधड़ और बारिश से नाहन में ब्लैकआउट: जानें कब बहाल होगी आपके क्षेत्र की बिजली

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश के नाहन और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है। तेज बारिश और अंधड़ के कारण शहर के अधिकतर हिस्सों में बिजली गुल हो गई है, जिससे स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली आपूर्ति बाधित होने की मुख्य वजह तेज हवाओं के कारण पेड़ों का गिरना और बिजली की मुख्य लाइनों का क्षतिग्रस्त होना बताया जा रहा है। कई जगहों पर बिजली के खंभे और तार टूट जाने से सप्लाई पूरी तरह ठप पड़ गई है।

विद्युत विभाग के एसडीओ संतोष कुमार ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि विभाग की टीमें सुबह से ही फील्ड में तैनात हैं और व्यवस्था को दुरुस्त करने की पूरी कोशिश कर रही हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि लगातार हो रही बारिश और तेज हवाओं के कारण काम करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खराब मौसम और ऊँचाई पर काम करने के जोखिम के कारण तकनीकी कर्मचारी चाहकर भी तेजी से मरम्मत नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि दोपहर के बाद जैसे ही मौसम की स्थिति में थोड़ा सुधार होगा, बहाली के काम में तेजी लाई जाएगी और जल्द ही सभी क्षेत्रों में लाइट आ जाएगी।

राहत की खबर साझा करते हुए एसडीओ संतोष कुमार ने बताया कि विभाग ने कुछ क्षेत्रों में बिजली बहाल करने में सफलता हासिल की है। जारजा और आर्मी एरिया जैसे स्थानों पर तकनीकी खामियों को दूर कर दिया गया है और वहां अब बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से चल रही है। अन्य प्रभावित इलाकों के लिए विभाग ने जनता से धैर्य बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि उनकी प्राथमिकता जल्द से जल्द पूरे नाहन क्षेत्र को रोशन करने की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।