अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री दाड़लाघाट में स्वीप टीम ने समझाया मतदान का महत्व

सोलन : ज़िला निर्वाचन विभाग सोलन के सौजन्य से अर्की विधानसभा क्षेत्र की सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) टीम द्वारा अर्की क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान का महत्व समझाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वीप टीम ने दाड़लाघाट स्थित अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री में श्रमिकों, कामगारों तथा अन्य कर्मचारियों को आने वाले लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

ambuja cement

स्वीप टीम के प्रभारी प्रो. यशपाल शर्मा, डॉ. हेमराज सूर्य तथा प्रो. योगेश कुमार ने सीमेंट फैक्ट्री के रोड़ी सेक्टर में सभी मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए जागरूक किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अंबुजा सीमेंट के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। इस अवसर पर क्षेत्र के इलेक्शन सुपरवाइजर ईश्वर दत्त भी मौजूद रहे।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।