नाहन : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब क्षेत्र में स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबोया के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
विद्यालय के मेधावी छात्र दीक्षांत ने JEE MAINS 2025 की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तीर्णता हासिल की है। इस उपलब्धि ने उनके माता-पिता और शिक्षकों को गर्व से भर दिया है। दीक्षांत की इस सफलता को विद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि JEE MAINS देश की सबसे प्रतिस्पर्धी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में से एक है। दीक्षांत ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षकों की मार्गदर्शन और माता-पिता के अटूट समर्थन को दिया।

पिछले वर्ष, विद्यालय की एक अन्य होनहार छात्रा दीपिका ने JEE ADVANCE की कठिन परीक्षा को उत्तीर्ण कर न केवल विद्यालय बल्कि पूरे पांवटा साहिब क्षेत्र का नाम ऊंचा किया था। दीपिका वर्तमान में एक प्रतिष्ठित IIT में अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही हैं और अपने भविष्य में देश की सेवा करने का सपना देखती हैं।
विद्यालय के दो अन्य मेधावी छात्रों, रवि कुमार और दिलीप सिंह, ने पिछले वर्ष NEET (National Eligibility cum Entrance Test) परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की थी। इस सफलता के परिणामस्वरूप, दोनों छात्रों ने देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में MBBS पाठ्यक्रम में दाखिला लिया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह नेगी और उप प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने इन होनहार विद्यार्थियों, उनके माता-पिता, और उनके शिक्षकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। नेगी ने कहा, “हमारे विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से यह साबित किया है कि संसाधनों की कमी भी बड़े सपनों को हासिल करने में बाधा नहीं बन सकती। हम अपने शिक्षकों के समर्पण और छात्रों की लगन पर गर्व करते हैं।” उन्होंने विद्यालय के अन्य छात्रों से इन होनहार विद्यार्थियों से प्रेरणा लेने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया।
इन उपलब्धियों से पांवटा साहिब और अंबोया क्षेत्र में खुशी का माहौल है, और अन्य छात्रों में भी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जोश और आत्मविश्वास बढ़ा है।