अटल श्रेष्ठ शहर पुरस्कार-2021 के तहत नप ऊना को द्वितीय स्थान मिला

Photo of author

By Hills Post

ऊना: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज अटल श्रेष्ठ शहर पुरस्कार-2021 के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए द्वितीय स्थान हासिल करने पर नगर परिषद, ऊना के पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए अनेकों योजनाएं चलाई हैं।

una nap prize

उन्होने बताया कि सरकार द्वारा विकास योजनाओं सहित स्वच्छता अभियान के सफल कार्यान्वयन का आकलन करके संबंधित विभागों, नगर निकायों को सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में नगर परिषद, ऊना ने योजनाओं के कार्यान्वयन, स्वच्छता अभियान व अन्य कार्यों के संचालन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदेशभर मे दूसरा स्थान प्राप्त किया है और इसके लिए अटल श्रेष्ठ शहर पुरस्कार-2021 के तहत परिषद को 75 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि इस राशि से ऊना शहर में विकास कार्यों को और गति मिलेगी तथा नगर परिषद को कार्यों को और अधिक उत्कृृष्टता के साथ संचालित करने की प्रेरणा मिलेगी।

उन्होंने बताया कि संस्था की सफलता के लिए केवल एक इंसान को श्रेय नहीं दिया जा सकता बल्कि सभी पदाधिकारियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के एकजुट प्रयासों व टीम वर्क से उत्कृष्टता व सफलता हासिल होती है।इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्षा पुष्पा देवी, उपाध्यक्ष पवन कपिला, समस्त पार्षद, कार्यकारी अधिकारी संदीप कुमार, एसडीओ अश्वनी कुमार, जेई राजेन्द्र सैणी, सेनेटरी इंस्पैक्टर आशुतोष, विनय शर्मा, मीनाक्षी राणा, रितु असोतरा, अशोक पुरी, सुखविन्द्र, लखविन्द्र लक्की व बलविन्द्र गोल्डी सहित अन्य उपस्थित रहे।

--- Demo ---
Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।