अतिरिक्त उपायुक्त ने नाहन में फिट इंडिया फ्रीडम रन को दिखाई हरी झण्डी

Photo of author

By Hills Post

नाहन: राष्ट्र निर्माण व समाज के उत्थान में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है तथा युवाओं को अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहनें की आवश्यकता है। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह ने एस0एफ0डीए हॉल नाहन में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आजादी की 75वीं वर्षगंाठ पर आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव  कार्यकम के तहत रन-फॉर इंडिया के दौरान उपास्थित युवाओं को सम्बोधिंत करते हुए कहीं। उन्होनें बताया कि युवाओं के लिए नेहरू युवा केन्द्र का हिस्सा बनना गर्व का विषय है और युवाओं को नेहरू युवा केन्द्र के लक्ष्यों को अपने दिल और दिमांग में बिठाकर उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए लगातार कार्य करना चाहिए तथा समाज में महिलाओं, बच्चों, बुजर्गो, दिव्यांगों तथा दूर-दराज क्षेत्रों के पिछडे लागों की सहायता के लिए कार्य करना चाहिए।

    उन्होनें कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के स्वंयसेवियों को सरकार द्वारा किये जा रहे उत्थान कार्यो को लोगों तक पहुॅचाने तथा उनकी सहयता करने के लिए हमेशा तत्पर रहना चहिएं। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि युवाओं को जिला प्रशासन द्वारा जिला में चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम में  भाग लेना चहिए तथा गांधी जी कंे स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने में सहयोग करने की अपील की। उन्होनें युवाओं संे स्वंय भी फिट रहने तथा समाज को भी फिट रहने के लिए जागरूक करने का आहवान किया। उन्होनें कहा कि युवा खेलों व योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनायें।

इस अवसर पर उन्होनें युवाओें को फिट रहनें की प्रतिज्ञा दिलाई तथा फिट इंडिया फ्रीडम रन को हरी झण्डी दिखाकर नाहन शहर के विभिन्न स्थानों के लिए रवाना किया ताकि अन्य लोगों को भी फिटनेस के बारे में जागरूक किया जा सके।
  इससे पूर्व जिला युवा अधिकारी अनिल डोगरा ने बताया कि जिला सिरमौर मेे आजादी का अमृत महोत्सव के अर्न्तगत 75 गांवों के 75 युवा मण्डल साथ मिलकर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया व प्रत्येक कार्यक्रम में 75 युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित किया गया और उन्हें खेलो के प्रति प्रोत्साहित किया ।
   इस अवसर पर कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए पराड के अर्जुन अत्री तथा कोरोना के समय में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए शिलाई के विरेन्द्र सिंह को सम्मानित किया।
    इस अवसर पर यूएनडीपी युवा समन्वय रमना कुमारी सहित अन्य अधिकारी व नेहरू युवा केन्द्र के स्वंयसेवी उपस्थित रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।