अतिरिक्त उपायुक्त शिमला ने किया विक्री केंद्र का शुभारंभ

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला : अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा ने आज पंचायत भवन शिमला में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह द्वारा आयोजित जिला स्तरीय हस्तनिर्मित राखी उत्पाद बिक्री केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा रक्षा बंधन त्योहार के मद्देनजर हस्तनिर्मित राखियां तैयार कर पर्यावरण अनुकूल संदेश प्रेषित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा यह एक अत्यंत सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही यह महिला सशक्तिकरण का उदाहरण हमारे समक्ष है कि किस तरह से महिलाएं एकत्रित होकर व्यावसायिक उत्पादों को तैयार कर रही है।

Additional Deputy Commissioner mandi

अभिषेक वर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण, ऋण, वित्तीय सहायता, पैकेजिंग एवं एक अच्छा मार्केटिंग प्लेटफार्म जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है ताकि महिलाओं की आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सके।
उन्होंने कहा कि राखी के इस पर्व पर ग्राहकों को इन स्टॉल पर आवश्यक रूप से खरीदारी करनी चाहिए ताकि इन महिलाओं का मनोबल बढ़ाया जा सके।

Demo ---

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने लगाए गए स्टॉल में जाकर तैयार किए गए उत्पादों का अवलोकन भी किया। इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अतिरिक्त उपायुक्त को राखियां भी बांधी।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक रुचि ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।