अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 11 अक्तूबर को होगा देई उत्सव का आयोजन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

मंडी : अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 11 अक्तूबर को महिला एवं बाल विकास विभाग मंडी द्वारा संस्कृति सदन मंडी में देई उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान लड़कियों में लैंगिंग असमानता के प्रति जागरूगता पैदा करने पर पैनलिस्ट चर्चा के अलावा विभिन्न गतिविधियों रस्साकसी, चित्रकला, नारा लेखन और जस्ट ए मिनट प्रतियोगिताओं सहित बच्चों द्वारा बच्चों के लिए फन गेम का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में जिला मुख्यालय के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेंगे।

international girls day

आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने बताया कि लड़कियों को लैगिंग असमानता के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मंडलायुक्त बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। उन्होंने बताया कि बालिकाओं को प्रेरित करने के दृष्टिगत कार्यक्रम में प्रशासनिक, पुलिस, खेल और उद्यमिता क्षेत्र में सफल विभिन्न अचीवर को भी अपने अनुभव सांझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि अचीवर पैनलिस्ट के तौर पर डॉ. पिंकी हरयान को भी आमंत्रित किया गया है।

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल, जिला मुख्यालय के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य और अध्यापक उपस्थित रहे।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।