नाहन : आईपीएल 2024 का पांचवां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आज खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। गुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन 14 मैचों में 10 जीत और 20 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर जगह बनाई थी वहीँ हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस फाइनल में पहुंची थी, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई इंडियंस ने 14 मैचों में 8 जीत और 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर जगह बनाई थी।
मुंबई की टीम अपने खिलाडियों की फिटनेस से जूझ रही है। उसके स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को अभी तक खेलने की मंजूरी नहीं मिली है जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ और दिलशान मदुशंका पहले ही आईपीएल से बाहर हो चुके हैं और नए खिलाड़ी गेराल्ड कोएत्ज़ी भी मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे हैं और वह भी शुरू में कुछ मैच से बाहर रह सकते हैं।
जहां तक टाइटंस का सवाल है तो गिल के लिए टीम की पिछले दो सत्र की निरंतरता को बरकरार रखना चुनौती होगी। उन्हें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी खलेगी जो एड़ी के ऑपरेशन के कारण पूरा टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे हालांकि उनके लिए हालांकि अच्छी खबर यह है कि अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान पीठ की चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार मानी जाती है। यहां की पिच फ्लैट है जिसके चलते बल्लेबाजों को रन बनाने में मदद मिलती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन है। जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी वो पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।
दोनों टीमों की संभावित -11
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी/रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, जेराल्ड कूट्जी, जसप्रीत बुमराह और नुवान थुषारा।
इम्पैक्ट प्लेयर : कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, अजतमुल्लाह ओमरजई, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, मोहित शर्मा और स्पेंसर जॉनसन।
इम्पैक्ट प्लेयर : अभिनव मनोहर, विजय शंकर।