सिरसा: रक्तदान, पौधारोपण एवं वेश्यावृत्ति उन्मूलन में नाम कमा चुका डेरा सच्चा सौदा अब इंटरनेट के माध्यम से लोगों की शादी करवाएगा। गत दिनों वेश्यावृत्ति उन्मूलन के लिए एक अनोखी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटस्टॉपप्रोस्टीट्युशनडॉटकॉम की शुरुआत के बाद यह डेरा की ओर से दूसरी वेबसाईट है। डेरा सच्चा सौदा के संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां ने वीरवार शाम की रूहानी मजलिस के दौरान डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटमैरिजरूबरूडॉटकॉम नाम की इस वेबसाइट का उद्घाटन किया। इस वेबसाईट पर विवाह के लिए योग्य लड़के-लड़कियों की तलाश कर रहे लोगों को पूरी जानकारी मिल सकेगी ।

इस वेबसाईट की खासियत यह होगी कि इसमें प्रदर्शित होने वाले लड़के दुर्गुणों से दूर होंगे और लड़कियां सदचरित्र एवं सर्वगुण सम्पन्न होंगी। इसके अलावा डेरा सच्चा सौदा को मानने वाले लोग इसमें शामिल होंगे। इस वेबसाइट के जरिए देश-विदेश में रहने वाले करोड़ों डेरा प्रेमी माता-पिता अपने बेटी-बेटे के लिए योग्य वर-वधू तलाश कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा में प्रतिवर्ष सैकड़ों शादियां बिना किसी दान-दहेज, पाखंड एवं आडम्बर के आयोजित होती हैं। इसके लिए डेरा सच्चा सौदा में रू-ब-रू कार्यक्रम भी होता है जिसमें लड़का व लड़की के माता-पिता पहले रजिस्ट्रेशन करवाकर उपयुक्त वर-वधू की तलाश करते हैं लेकिन डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों की संख्या करोड़ों में पहुंचने के कारण इस प्रक्रिया में काफी मुश्किल आ रही थी क्योंकि जो लोग विदेशों में रह रहे हैं उन्हें आ पाना सहज नहीं था। इसलिए डेरा प्रमुख ने इस वेबसाइट की शुरुआत की है ताकि दूर-दराज विदेशों में बैठे सत्संगी परिवार अपने बेटी-बेटे का बायोडाटा वेबसाइट पर भेजकर इच्छित वर-वधू की तलाश कर सकें। नशा रहित, व्यसन रहित नए समाज के निर्माण में डेरा सच्चा सौदा की यह एक और महत्वपूर्ण पहल है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version