अर्की कॉलेज में क्विज का आयोजन, विजेता छात्रों को नकद पुरस्कार

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय अर्की के वाणिज्य विभाग ने शनिवार को एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। यह कार्यक्रम विभाग के प्रोफेसर डॉ. अरुण कुमार और डॉ. पारुल बेरी की देखरेख में संपन्न हुआ।

इस प्रतियोगिता में वाणिज्य विभाग के तीनों वर्षों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। बीकॉम अंतिम वर्ष के छात्र सुखविंदर सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। विजेता टीम को ₹1000 का नकद पुरस्कार दिया गया। वहीं, दूसरे स्थान पर रही टीम को ₹600 और तीसरे स्थान पर रही टीम को ₹400 का नकद पुरस्कार मिला।

कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती सुनीता शर्मा ने इस सफल आयोजन के लिए वाणिज्य विभाग के शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार होने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन अकादमिक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।