अर्की पुलिस ने एक दिन में पकड़ा आरोपी कार चोर

Photo of author

By Hills Post

सोलन: अर्की पुलिस ने एक कार चोरी का मामला एक दिन से भी कम समय में सुलझा लिया और आरोपी कार चोर को पकड़ लिया है। जानकरी के अनुसार 31 जुलाई मध्य रात्रि को अर्की निवासी सुरेंद्र कुमार की क्वांटो गाडी चोरी हो गई जिसके बाद 1 अगस्त के दिन सुरेंद्र पुलिस थाना अर्की में इसा मामले की शिकायत दर्ज करवाई थी।

शिकायतकर्ता ने कहा कि उनकी क्वांटो कार (CH-01AQ-8707) जिसे उनके गांव तनसेटा स्थित अपने घर के समीप बनी पार्किंग में खड़ा किया था, जब वह अगली सुबह उठा तो उनकी गाड़ी पार्किंग में नहीं थी। सुरेंद्र कुमार ने आस-पास गाड़ी की तलाश की, लेकिन कहीं भी गाडी नही मिली। जिसके बाद उन्होंने शिकायत अर्की थाना में दर्ज करवाई और पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी। सुरेंद्र कुमार चोरी हुई गाड़ी की कीमत तकरीब 5 लाख बताई।

पुलिस ने जांच के दौरान सी.सी.टी.वी. फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों का गहनता से विश्लेषण किया। इसी आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 1 अगस्त को गांव तनसेटा निवासी 25 वर्षीय मनीष कुमार पुत्र कमलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है । मनीष कुमार अर्की उपमंडल की जोबड़ी पंचायत का निवासी है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के साथ-साथ चोरी हुई क्वांटो गाड़ी को भी बरामद कर लिया है। आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा गया है। साथ ही, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं। मामले की जांच अभी जारी है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।