अर्की पुलिस ने मोहाली से मुख्य सप्लायर सहित दो किए गिरफ्तार, 17.51 ग्राम चिट्टा बरामद

Photo of author

By Hills Post

सोलन: नशा माफिया की कमर तोड़ने के लिए अर्की पुलिस ने ‘बैकवर्ड लिंकेज’ (Backward Linkage) पर काम करते हुए मामले की जड़ तक पहुंचने में सफलता हासिल की है। पूर्व में टैक्सी में नशा तस्करी करते हुए पकड़े गए तीन आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने पंजाब के मोहाली में दबिश देकर नशा सप्लाई करने वाले दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय विकास सिंह और 25 वर्षीय अभिनव पुहल, दोनों निवासी गांव कंडाला, जिला मोहाली (पंजाब) के रूप में हुई है। सोलन पुलिस ने इन दोनों के कब्जे से 10 ग्राम और हेरोइन (चिट्टा) बरामद की है, जिसके बाद इस पूरे प्रकरण में कुल बरामदगी बढ़कर 17.51 ग्राम हो गई है।

पुलिस जांच में सामने आया कि पहले गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को अदालत से चार दिन के रिमांड पर लिया गया था। गहन पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उन्होंने कबूला कि उन्होंने बरामद चिट्टा मोहाली निवासी विकास नामक सप्लायर से 12,000 रुपये में खरीदा था। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अर्की पुलिस की टीम ने 20 जनवरी, 2026 को मोहाली के गांव कंडाला में छापा मारा और दोनों सप्लायरों को दबोच लिया। जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी विकास सिंह चिट्टे का एक बड़ा सप्लायर है और लंबे समय से अपने साथियों के साथ मिलकर हिमाचल में नशे की आपूर्ति कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि मोहाली से गिरफ्तार दोनों आरोपियों को भी माननीय न्यायालय में पेश कर चार दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस इनके नेटवर्क की अन्य कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रही है। साथ ही, दोनों आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि वे और किन-किन मामलों में वांछित हैं। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नशे के स्रोत को खत्म करने के लिए यह अभियान जारी रहेगा।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।