अर्की में बनेंगे तीन राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल, 1.32 करोड़ मंजूर: अवस्थी

Photo of author

By Hills Post

अर्की: अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह केवल पुरस्कार बांटने तक सीमित नहीं होते, बल्कि यह ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने और उन्हें एक सशक्त मंच प्रदान करने का माध्यम हैं। विधायक आज दाड़लाघाट स्थित पी.एम. श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और इसके अंतर्गत आने वाले 10 क्लस्टर विद्यालयों के संयुक्त वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जोर देकर कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता है तो बस उन्हें सही दिशा और अवसर देने की, ताकि उनकी छिपी हुई प्रतिभा निखर सके।

नशे की बढ़ती चुनौती पर चिंता व्यक्त करते हुए विधायक ने कहा कि युवाओं को इस दलदल से दूर रखने में ऐसे आयोजनों की भूमिका अहम है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल, रचनात्मक गतिविधियां और प्रतियोगिताएं ही वे माध्यम हैं जो छात्र की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में मोड़ सकते हैं। उन्होंने अभिभावकों से भी विशेष आग्रह किया कि वे अपने बच्चों के साथ अधिक से अधिक समय बिताएं और उनकी परेशानियों को समझें, ताकि अकेलापन उन्हें नशे की ओर न धकेल सके।

प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में हो रहे सुधारों की जानकारी देते हुए संजय अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने घोषणा की कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में तीन स्थानों पर अत्याधुनिक ‘राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल’ स्थापित किए जाएंगे। इन स्कूलों के निर्माण के लिए प्रारंभिक तौर पर 1.32 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। इस दौरान उन्होंने स्कूल भवन निर्माण के लिए अपनी बहुमूल्य भूमि दान करने वाले स्थानीय निवासी राजू का विशेष आभार व्यक्त किया, जो समाज के लिए एक प्रेरक उदाहरण है।

समारोह के दौरान विधायक ने विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘बाघल दर्पण’ का विमोचन किया और साल भर विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों के प्रोत्साहन के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से आयोजन समिति को 21 हजार रुपये और स्कूली बच्चों को 11 हजार रुपये देने की घोषणा की। इससे पूर्व, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जबकि एसएमसी अध्यक्ष दीपक गजपति ने विद्यालय की समस्याओं से विधायक को अवगत करवाया।

कार्यक्रम के समापन के बाद संजय अवस्थी ने ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत मौके पर ही जन समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत चाखड़ की प्रधान गुरदेई ठाकुर, विपणन एवं उपभोक्ता महासंघ सोलन के निदेशक सुरेंद्र ठाकुर, बाघल लैंड लूजर सोसाइटी के प्रधान जगदीश ठाकुर, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच और विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियंता संदीप कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।