पांवटा साहिब: सिरमौर जिला की पांवटा साहिब पुलिस ने अवैध खनन और खनिजों की ढुलाई के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में पुलिस ने बुधवार देर रात चेकिंग के दौरान अवैध खनन सामग्री ले जा रहे 6 वाहनों को जब्त कर लिया।
पुलिस के अनुसार, रात में अवैध खनन की जांच के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया था। इस दौरान, 6 वाहनों जिनके नंबर HR58E1941, UP11AT6594, UK08CB7010, UK14CA2628, HR58E2319, और UK07CB9934 हैं को पकड़ा गया। इन सभी वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया है।

पुलिस की इस कार्रवाई का स्थानीय ग्रामीणों ने स्वागत किया है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के कारण हवा में हर समय धूल का गुबार छाया रहता है, जिससे लोगों को सांस लेने में भारी तकलीफ होती है। उनका कहना है कि यह अवैध गतिविधि न केवल प्राकृतिक संसाधनों को नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि वन्य जीवों और स्थानीय जनजीवन के लिए भी गंभीर खतरा बन गई है।
पुलिस ने कहा है कि अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।