नाहन : पांवटा साहिब के ‘द स्कॉलर होम’ स्कूल में ‘खेलो इंडिया अस्मिता रगबी लीग’ का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में नसीमा बेगम (निदेशक, हिमाचल प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, पदक (मैडल) और योग्यता प्रमाण-पत्र (मेरिट सर्टिफिकेट) देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि नसीमा बेगम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल आपको शारीरिक रूप से फिट रखते हैं, बल्कि युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से भी दूर रखते हैं। उन्होंने लड़कियों के बढ़ते कदमों की सराहना करते हुए कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं और स्पोर्ट्स को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।

इस लीग में अंडर-15, अंडर-18 और वरिष्ठ (सीनियर) महिला वर्ग के रोमांचक मुकाबले हुए। अंडर-15 (सब जूनियर वर्ग) में के.बी. क्लब कोटडी व्यास ने वेद व्यास क्लब को 15-5 से हराकर खिताब अपने नाम किया।अंडर-18 (जूनियर वर्ग) में के.बी. क्लब कोटडी व्यास विजेता रहा, जबकि वेद व्यास क्लब उप-विजेता (रनर-अप) बना।वहीं वरिष्ठ (सीनियर) वर्ग में यू.के. क्लब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और नेक्टर एकेडमी पांवटा दूसरे स्थान पर रही। के.बी. क्लब कोटडी व्यास ने तीसरा स्थान हासिल किया।
हिमाचल प्रदेश रगबी संगठन के अध्यक्ष (प्रेजिडेंट) डॉ. विकास सूद और सचिव विशाल सरीन ने बताया कि इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी अब ‘उत्तर क्षेत्र’ (नार्थ जोन) मुकाबलों में भाग लेंगे। खिलाड़ियों की तैयारी के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर (कैंप) की व्यवस्था की जाएगी। तकनीकी समिति के सदस्य सुधीर और धर्मेंद्र चौधरी ने उम्मीद जताई कि ये टीमें उत्तर भारत में भी प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।
हिमाचल प्रदेश रगबी संगठन ने राज्य में रगबी को ‘खेल कोटा’ (स्पोर्ट्स कोटा) के अंतर्गत शामिल करने के लिए खेल विभाग और सरकार का धन्यवाद किया। इस सफल आयोजन के अवसर पर पंकज प्रभाकर, इक़बाल कौर, नवप्रीत, शाहबाज, अजय शर्मा (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य), आयुष, रूबी, शानू और शाहिद मोहम्मद सहित सिरमौर रगबी एसोसिएशन के कई सदस्य उपस्थित रहे।