आज से शुरू क्रिकेट का त्योहार,ओपनिंग सेरेमनी में रहमान,अक्षय कुमार,सोनू निगम करेंगे परफॉर्म

नाहन : आज से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में IPL 2024 सीजन का आगाज हो रहा है और पहले ही मैच में चेन्नई का सामना बेंगलुरु से है। ओपनिंग सेरेमनी 6.30 बजे से शुरू होगी, जबकि आज का मैच 8 बजे से शुरू होगा। क्रिकेट एक्शन शुरू होने से पहले एक जबरदस्त ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसमें एआर रहमान, अक्षय कुमार, सोनू निगम जैसे स्टार्स परफॉर्म करेंगे।

ipl2024 1

आईपीएल 2024 के पहले मैच में आज पिछली बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। दोनों टीमें कई बड़े बदलावों के साथ टूर्नामेंट के नए सीजन का आगाज कर रही हैं। RCB ने तो अपने नाम को बैंगलोर से बदलकर बेंगलुरु कर लिया है लेकिन ज्यादा बड़ा बदलाव 5 बार की चैंपियन चेन्नई में देखने को मिला है।

आईपीएल के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी ने मैच से एक दिन पहले ही कप्तानी छोड़कर सबको चौंका दिया। उन्होंने ये जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी है, जो आज पहली बार आईपीएल में कप्तान के तौर पर मैदान में उतरेंगे। इन सबसे पहले एक धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी होने वाली है, जिसमें कई स्टार परफॉर्म करेंगे