आत्मनिर्भर हिमाचल सिर्फ़ नारा नहीं, बल्कि हमारा जुनून: मुख्यमंत्री

Photo of author

By Hills Post

मंडी: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को राहत देते हुए एक और बड़ी घोषणा की है। सोमवार को मंडी के पड्डल मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ऐलान किया कि आपदा में घर के अलावा अन्य संपत्तियां (जैसे गौशाला, दुकान आदि) गंवाने वाले परिवारों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता राशि 70,000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये की जाएगी।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने आपदा राहत के मुद्दे पर राजनीति करने के लिए भाजपा पर तीखा हमला बोला और केंद्र सरकार पर मदद न देने का भी आरोप लगाया।

‘केंद्र के 1.30 लाख से घर नहीं बनता, इसलिए हमने 7 लाख दिए’

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक आम परिवार को घर बनाने में पूरी जिंदगी लग जाती है, ऐसे में केंद्र सरकार के नियमों के तहत मिलने वाली 1.30 लाख रुपये की मुआवजा राशि कैसे काफी हो सकती है। उन्होंने कहा कि मैं आम लोगों का दुख-दर्द समझता हूं, इसीलिए हमने पूरी तरह क्षतिग्रस्त घरों के लिए मुआवजा राशि को 1.30 लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रुपये किया है।

‘आपदा पर राजनीति कर रही BJP’

मुख्यमंत्री ने भाजपा पर राहत कार्यों का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मंडी जिले के सभी भाजपा विधायकों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था, लेकिन वे शामिल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता आम लोगों की पीड़ा के प्रति असंवेदनशील हैं और उनका एकमात्र उद्देश्य राजनीति करना और झूठ फैलाना है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा के दो महीने बाद भी हिमाचल प्रदेश को कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है। मेरा कोई अहंकार नहीं है, मैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में भी दिल्ली जाने को तैयार हूं, क्योंकि मेरा एकमात्र लक्ष्य आपदा पीड़ितों की मदद करना है।

‘OPS जारी रहेगी, शिक्षा में 21वें से 5वें स्थान पर पहुंचे’

अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बहाल किया है और केंद्र के प्रतिबंधों के बावजूद इसे जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, “मैं एक सरकारी कर्मचारी का बेटा हूं और मैंने प्रण लिया है कि जब तक मैं मुख्यमंत्री रहूंगा, कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ मिलता रहेगा।”

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सुधारों की बदौलत हिमाचल प्रदेश गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मामले में 21वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में, टांडा और चमियाणा में रोबोटिक सर्जरी शुरू हो गई है।

पिछली सरकार पर भी साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने पिछली भाजपा सरकार पर भी कड़े प्रहार किए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने शराब के ठेकों की नीलामी न करके अपने चहेतों को फायदा पहुंचाया, जबकि वर्तमान सरकार ने पारदर्शी नीलामी से एक साल में 450 करोड़ रुपये अतिरिक्त कमाए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व सरकार ने बद्दी-नालागढ़ में 5000 करोड़ रुपये की 5000 बीघा जमीन बड़े उद्योगपतियों को मात्र 14 लाख रुपये में दे दी, जहां आज तक एक भी उद्योग नहीं लगा।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।