आरसीबी और पंजाब के बीच टक्कर, पहली जीत की तलाश में आरसीबी

Demo ---

नाहन : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले में चौके-छक्कों की बरसात हो सकती है। पंजाब और बेंगलुरु के पास ताबड़तोड़ बल्लेबाजों की फौज मौजूद है। इन दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की कोशिश होली के दिन अपनी टीम को जीत दिलाने की होगी। जहाँ पंजाब ने टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला जीता है वही बेंगलुरु को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। बेंगलुरु की कोशिश होगी कि वह अपना पहला मुकाबला जीत कर पॉइंट टेबल पर 2 अंक बटोर ले।

दोनों ही टीमों के पास कई ऑलराउंडर्स खिलाड़ी हैं जो इस मुकाबले में अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। ग्लेन मैक्सवेल, लियाम लिविंगस्टन, सैम करन और कैमरून ग्रीन जैसे खिलाड़ी अपने दम पर मैच को पलटने का दम रखते हैं। ग्रीन ने पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी और विकेट चटकाए थे। पंजाब के खिलाफ वह बल्ले से भी दम दखाना चाहेंगे।

rcb vs punjab

संभावित प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, रीस टॉपले/अल्जारी जोसेफ, कर्ण शर्मा, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

Demo ---