आवश्यक सेवाओं में तैनात कर्मी डाक मतपत्र से कर सकेंगे मतदान- डॉ मदन कुमार

मंडी : अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ मदन कुमार ने आज यहां आवश्यक सेवाओं की श्रेणी के विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्गीकृत आवश्यक सेवाओं में तैनात कर्मी अनुपस्थित मतदाताओं के रूप में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने के लिए पात्र होंगे।

 इस सुविधा के लिए आवश्यक सेवाओं में तैनात व्यक्तियों को नोडल अधिकारियों द्वारा प्रमाणित किया जाना आवश्यक होगा कि मतदान के दिन वे ड्यूटी पर तैनात हैं। उन्हें संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी को फार्म 12 डी जमा करवाना होगा। उन्होंने जिला स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारियों को इस कार्य को पूर्ण करने के लिए मंडी जिला की सभी विधानसभाओं में दो दिन के भीतर नोडल अधिकारी नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं। 

mandi election news 2

Demo