सोलन: इनरव्हील क्लब सोलन ने गुरुवार को शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले चार शिक्षकों को एक विशेष समारोह में सम्मानित किया। क्लब ने इन शिक्षकों को न केवल बेहतरीन शिक्षण कार्य, बल्कि समाज के प्रति उनकी असाधारण सेवा भावना के लिए भी सम्मानित किया।
क्लब की अध्यक्ष चारु चौहान और उप-प्रधान नलिनी प्रभाकर सहित अन्य सदस्यों ने सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

इन्हें मिला सम्मान
हितेशी शर्मा (प्रवक्ता, जीवविज्ञान) कंडाघाट के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कहलॉग में कार्यरत हितेशी शर्मा पिछले 25 वर्षों से शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी काम कर रही हैं। उन्होंने 2023 की आपदा के दौरान ₹85,000 की धनराशि जुटाकर एक प्रभावित स्कूल के लिए अस्थायी शेड का निर्माण करवाया था।
अशोक कुमार (पीईटी) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र), सोलन के शारीरिक शिक्षा अध्यापक अशोक कुमार को खेल जगत में छात्रों को तराशने और उन्हें जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
मीना कुकरेती (शिक्षिका) सोलन के सूर्या पब्लिक स्कूल, चंबाघाट की शिक्षिका मीना कुकरेती को उनके 17 वर्षों के निरंतर समर्पण और शिक्षण में नए प्रयोगों के लिए सम्मानित किया गया।
श्वेता गुप्ता (विभागाध्यक्ष, प्रबंधन) श्वेता गुप्ता को प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को नई दिशा देने और उनके अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष चारु चौहान ने कहा कि समाज में शिक्षा की रोशनी फैलाने वाले ऐसे शिक्षक ही सच्चे सम्मान के पात्र हैं और वे हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। कार्यक्रम में क्लब सदस्य सविता शर्मा, पायल तोमर, कल्पना परमार समेत अन्य मौजूद रहे।