उपचुनाव के लिए बीजेपी ने घोषित किए प्रत्याशी, कांग्रेस के सभी बागियों को बीजेपी का टिकट

शिमला : भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषित कर दी है। धर्मशाला विधानसभा सीट से सुधीर शर्मा, लाहौल-स्पीति से रवि ठाकुर, सुजानपुर से राजेंद्र राणा, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, गगरेट से चैतन्य शर्मा और कुटलैहड़ से देविंद्र कुमार भुट्टों को प्रत्याशी बनाया गया है।

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने अन्य राज्यों के साथ आज हिमाचल के छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनावों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की। कांग्रेस के सभी बागी हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे और इन सभी ने राज्यसभा के चुनाव में क्राॅस वोटिंग की थी। उसके बाद से प्रदेश में सियासी तूफान सा आ गया था। विस स्पीकर ने इन सभी की सदस्यता रद्द कर दी। इसके बाद ये सभी बीजेपी में शामिल हो गए। आज ये सभी बीजेपी के टिकट पर उपचुनाव लड़ने जा रहे हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।