नाहन: ज़िला राजस्व अधिकारी श्रीमती ज्योति राणा जिनके पास उपमण्डलाधिकारी(ना) नाहन का कार्यभार भी है की अध्यक्षता में आज उप तहसील ददाहू के पंचायत भवन थाना कसोगा में उपमण्डल स्तरीय प्रशासन जनता के द्वार शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 05 पंचायतों के लगभग 400 लोगों ने भाग लिया।

इस शिविर में कुल 177 मामले प्राप्त हुए जिनमें से 154 मामलों का मौके पर निपटारा कर दिया गया। शेष 23 मामलों को विभिन्न विभागों को शीघ्र निपटारे हेतू भेजा गया। शिविर में 23 विभिन्न प्रमाण पत्र, 27 शपथ प्रमाणपत्र, 22 वसीयतनामा, 13 तर्कनामा, 03 बागवानी कार्ड, 14 इन्तकाल, 01 विधवा पेंशन फार्म, 33 परिवार रजिस्टर की नकलें, 05 मुख्तयारनामा, 05 फरदें बनाई। शिविर में 31 विभिन्न आवेदन पत्र भी आए। इस अवसर पर डीएसपी श्रीमती बबीता राणा, नायब तहसीलदार श्री ओंकार शर्मा तथा प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version