संवाददाता

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री दो दिवसीय ऊना प्रवास पर

ऊना: हिमाचल प्रदेश के नवर्निवाचित उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 20 दिसम्बर, मंगलवार को प्रातः 11 बजे ऊना पहुंचेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उपमुख्यमंत्री 21 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे राजकीय महाविद्यालय खड्ड का निरीक्षण, 11.30 बजे पंडोगा-त्यूड़ी पुल साईट का दौरा, दोपहर 12.15 बजे रावमापा सलोह का दौरा, दोपहर 12.45 बजे प्रस्तावित राजकीय महाविद्यालय हरोली स्थल का दौरा, 2 बजे टाहलीवाल-पोलियां-जैजों रोड़ के ब्लैक स्पोट का दौरा व सायं 3 बजे रावमापा ललड़ी के साईंस ब्लाॅक स्थल का दौरा करेंगे।

agnihotri

इसके अतिरिक्त उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सायं 4 बजे चिंतपूर्णी मंदिर व अन्य गतिविधियों को लेकर भाषा एवं संस्कृति विभाग के सचिव व डीसी ऊना के साथ बैठक करेंगे।