उपायुक्त जतिन लाल ने जैजों हादसे के पीड़ित परिवारों को रेडक्रॉस से दी 80 हजार की मदद

ऊना : उपायुक्त जतिन लाल ने जैजों हादसे के पीड़ित परिवारों को जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से 80 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की है। उन्होंने हादसे के प्रभावित चारों परिवारों को रेडक्रॉस की ओर से 20-20 हजार रुपये प्रदान किए। उपायुक्त ने शुक्रवार को राहत राशि के चेक नायब तहसीलदार को सौंपते हुए उन्हें ये चेक मृतकों के परिजनों को उनके घर जाकर सौंपने के निर्देश दिए।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---
jatin pal dc una

वहीं, जतिन लाल ने होशियारपुर के डीसी को पत्र लिखकर पीड़ित परिवारों को राहत मैनुअल के अनुरूप जल्द से जल्द राहत राशि प्रदान करने का अनुरोध किया है। बता दें, 11 अगस्त को जैजों गांव (हिमाचल-पंजाब सीमा) के पास एक वाहन के बाढ़ में बहने से 11 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में ऊना के देहलां और भटोलीकलां के निवासी थे। वे सभी आपस में रिश्तेदार थे और एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जैजों क्षेत्र पंजाब के होशियारपुर जिले के अंतर्गत आता है, इसलिए पोस्टमार्टम भी होशियारपुर में किया गया था और उसके बाद ही शवों को ऊना लाया गया था। चूंकि यह हादसा पंजाब राज्य की सीमा में हुआ था, इसलिए पंजाब सरकार द्वारा राहत मैनुअल के तहत पीड़ित परिवारों को राहत राशि दी जाएगी। इस संदर्भ में ही जतिन लाल ने डीसी होशियारपुर से जल्द राहत राशि प्रदान करने का आग्रह किया है।


कुल्लू पुलिस ने 939 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपी पकडे

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में स्थानीय पुलिस ने चरस के साथ 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 939 ग्राम चरस पकड़ी है। जानकारी के मुताबिक़ पहला मामला पतलीकूहल का बताया गया है, पुलिस ने डोहलूनाला में 30 वर्षीय धनी राम निवासी गांव संगटेहड़, ... Read more

माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more