ऊना के जलग्रां टब्बा वासियों ने खत्म किया धरना प्रदर्शन, वापिस ली चुनावों के बहिष्कार की बात

ऊना : ऊना जिले के जलग्रां टब्बा के वार्ड 5 के निवासियों में रेलवे ओवर ब्रिज की अटकी मांग को लेकर व्याप्त रोष को समाप्त करने तथा उन्हें मतदान में सक्रियता से भाग लेने के लिए प्रेरित करने को लेकर जिला प्रशासन के प्रयास रंग लाए हैं। प्रशासन की पहल पर वहां लोगों ने लोकसभा चुनावों के बहिष्कार का धरना प्रदर्शन आज मंगलवार को समाप्त कर दिया तथा मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लेने का ऐलान किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त ऊना जतिन लाल के निर्देश पर प्रशासन की ओर से एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की टीम के साथ मंगलवार को ग्राम पंचायत जलग्रां टब्बा के वार्ड 5 का दौरा किया। उन्होंने मौके पर जाकर स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और उन्हें समाधन को लेकर आश्वसत किया। इस दौरान रेलवे के सीनियर अभियंता व लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता उनके साथ रहे।

una news 1

एसडीएम ने रेलवे के सीनियर इंजीनियर को ओवर ब्रिज का प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों को अवगत कराया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा अप्रोच रोड़ का कार्य पहले ही अवार्ड किया जा चुका है। एसडीएम ने पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि वे रेलवे ओवर ब्रिज के समीप जिन लोगों की जमीन लगती है, उनकी एनओसी लेना सुनिश्चित बनाए।

--- Demo ---

प्रशासन के सकारात्मक कदमों से बना विश्वास
वहीं, जलग्रां टब्बा वार्ड 5 के निवासी यशपाल ने बताया कि रेलवे ओवर ब्रिज के अभाव में उन्हें बहुत समस्याएं झेलनी पड़ रही थीं, ओवर ब्रिज की समस्या के चलते ही ग्रामवासियों ने धरना प्रदर्शन पर बैठकर लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। लेकिन प्रशासन के सकारात्मक कदमों से उनका विश्वास बना है तथा आशा बढ़ी है । उन्होंने स्पष्ट किया कि अब यहां के सभी लोगों ने लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने के लिए आम सहमति से फैसला लिया है।

यशपाल ने बताया कि स्थानीय लोगों की बहुत लम्बे समय से ओवर ब्रिज की मांग थी, जिसके पूरा न होने से उन्हें बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ओवर ब्रिज के अभाव में लोगों को जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करके आना पड़ता था। उन्होंने बताया कि बच्चों को स्कूल आने-जाने, मरीजों को अस्पताल आने-जाने, पंचायत घर जाने सहित अन्य कार्य करने के लिए रेलवे पटरी से होकर गुजरना पड़ता है, जिसके चलते हर समय किसी भी अप्रिय घटना होने का डर रहता है।

यशपाल ने कहा कि प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों की दिक्कतों को सुनने और आश्वसत करने के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया है। उन्होंने कहा  कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए लोकसभा चुनावों में स्थानीय लोग बढ़चढ़ भाग लेंगे ताकि लोकतंत्र की आवाज़ को बुलंद किया जा सके। इस अवसर पर समस्त स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे।

वहीं, एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान ने लोगों के मतदान में भाग लेने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में हर एक वोट कीमती है । संबंधित विभागों को ओवर ब्रिज के काम को समयबद्ध करने को कहा गया है। जलग्रां टब्बा वासी इससे आश्वस्त हैं तथा लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी को लेकर उत्साहित हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।