ऊना: भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों से भरे जाएंगे जेबीटी अध्यापकों के 4 पद

Photo of author

By पंकज जयसवाल

ऊना : जिला में जेबीटी (कनिष्ठ बुनियादी) अध्यापकों के 4 पद अनुबंध आधार पर भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों से बैच आधार पर भरे जाएंगे। इन पदों में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की सामान्य श्रेणी में 3 पद 31 दिसम्बर, 2016 बैच और एसटी श्रेणी में 1 पद अब तक के बैच से भरे जाएंगे।

उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोम लाल धीमान ने जानकारी दी कि जिला रोजगार कार्यालय ऊना, बंगाणा, अम्ब और हरोली ने जिन अभ्यर्थियों के नाम प्रायोजित किए गए हैं उनकी काउंसलिंग 17 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना के कार्यालय में होगी। अभ्यर्थियों की सूची, बायोडाटा फॉर्म और काउंसलिंग संबंधित सम्पूर्ण जानकारी कार्यालय की वेबसाइट डीडीइइऊना डॉट इन पर उपलब्ध है।

jobs

इसके अलावा उपनिदेशक ने बताया कि उपरोक्त बैच से संबंधित किसी अभ्यर्थी का नाम यदि संबंधित रोजगार कार्यालय द्वारा नहीं भेजा गया है तथा संबंधित रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वे अभ्यर्थी भी निर्धारित तिथि को काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। अन्य जिलों से संबंधित प्रार्थी जिनका नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज है वह भी उक्त काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-223586 पर किसी भी कार्यदिवस पर प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।