ऊना में सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 100 पदों की भर्ती 7 दिसम्बर से

Photo of author

By पंकज जयसवाल

ऊना : एसआईएस इंडिया लिमिटेड के रीजनल ट्रेनिंग सेंटर शाहतलाई, बिलासपुर द्वारा पुरुष वर्ग में सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 100 (नियमित) पदों को भरने के लिए जिला ऊना में भर्ती शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए एसआईएस कंपनी के भर्ती अधिकारी मनीष कुमार ने बतायाकि ये शिविर 6 दिसम्बर को बीडीओ कार्यालय अम्ब, 7 दिसम्बर को बीडीओ बंगाणा तथा 9 दिसम्बर को बीडीओ हरोली में लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आयु सीमा 19-40 वर्ष निर्धारित की है, जबकि शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं या इससे अधिक होनी अनिवार्य है। उम्मीदवार की शारीरिक ऊंचाई कम से कम 168 सेमी और वजन 55-95 किलोग्राम होना चाहिए। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को भर्तीस्थल पर ही कॉल लेटर दिए जाएंगे। तत्पश्चात 26 दिन के प्रशिक्षण के बाद हिमाचल व चण्डीगढ़ में पोस्ट किया जाएगा। इस पद के लिए मासिक वेतन 17500-19500 दिया जाएगा। इसके अलावा पेंशन, ग्रेच्युटी, मेडिकल, इंश्योरेंस, इपीएफ, ईएसआईसी, बोनस जैसी अन्य सुविधाएँ भी दी जाएगी।

इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि को सुबह 10ः30 बजे अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों और दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित भर्तीस्थल पर पहुँचना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी मनीष कुमार के मोबाइल नम्बर 8351890071 पर कॉल या व्हाट्सऐप के माध्यम से संपर्क कर सकते है।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।