एंबुलेंस में नवजात शिशु को जन्म दिया

Photo of author

By Hills Post

नाहन: प्रदेश सरकार द्वारा लोगों की सुविधा के लिए चलाई जा रही 108 अटल स्वास्थ्य सेवा एंबुलेंस में सिरमौर जिले में पहली बार डिलीवरी हुई। नाहन- राजगढ मार्ग पर स्थित बोहलघाट की 25 वर्षीय कल्पना ने एंबुलेंस में ही एक नवजात शिशु को जन्म दिया। सोमवार सुबह करीब साढे छह बजे 108 नंबर पर काल आई, जिसके बाद जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित बोहलघाट में यह एंबुलेंस ने एक बच्चे को गाडी में नाहन चिकित्सालय के लिए लाया गया। करीब आठ बजे नाहन से नौ किलोमीटर पहले दो सडका के समीप कल्पना ने एक बच्चे को गाडी में ही जन्म दे दिया।

इस डिलीवरी के दौरान एंबुलेंस में तैनात ईएमटी वीरेंद्र अत्री व योगेश ने अपने साहस व तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए पूरे मामले को बडे ही सूझबूझ से जज्जा व बच्चा दोनों को सुरक्षित बचा लिया। उधर चालक दर्शलाल शर्मा की भी मरीज के परिजनों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की है, जिसने इतने कम समय में मरीज तक पहंुचकर अपने उतरदायित्व का निर्वाहन सही ढंग से किया। जिला चिकित्सालय नाहन में अब मां व बच्चा का स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक बताया जा रहा है। प्रदेश भर में रविवार तक 108 नंबर की एंबुलेंस में कुल 15 बच्चों का जन्म हो चुका है। वहीं सिरमौर जिले में यह पहली डिलीवरी है। सोमवार को जिला में इस एंबुलेंस में 16 शिशु जन्मा है। उधर इमरजेंसी मेडिकल रिस्पांस एंड ट्रांसपोर्ट के ओएसडी डा. उमेश भारती ने बताया कि अभी तक इस अटल स्वास्थ्य सेवा एंबुलेंस में प्रदेश भर में 16 बच्चों का जन्म हो चुका है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।