एच.पी. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड, सोलन: 3 सितम्बर तक निविदा आमंत्रित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सोलन : एच.पी. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड की ज़िला सोलन में कार्यरत गैस एजेंसी सोलन, कण्डाघाट, दाड़लाघाट, बद्दी एवं नालागढ़ के गोदामों में गैस सिलेंडरों को उपभोक्ताओं के घर-द्वार तक पंहुचाने के लिए परिवहन भाड़ा एवं मज़दूरी कार्य की मोहर बंद निविदाएं 3 सितम्बर, 2024 को दोपहर 01.00 बजे तक क्षेत्रीय प्रबंधक एच.पी. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय सोलन में आमंत्रित की गई है। यह जानकारी एच.पी. सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक ने दी।

nivida aamantrit solan

क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि प्राप्त निविदाओं को 3 सितम्बर, 2024 को दोपहर 01.30 बजे निविदादाताओं या उनके प्रतिनिधियों के समक्ष क्षेत्रीय कार्यालय सोलन में खोला जाएगा।

उन्होंने कहा कि निविदा प्रपत्र की अंतिम तिथि 3 सितम्बर, 2024 को दोपहर 12.00 बजे तक है। उन्होंने कहा कि निविदादाता 3 सितम्बर, 2024 से पूर्व किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक क्षेत्रीय कार्यालय सोलन से निविदा प्रपत्र 5 हजार रुपए का भुगतान करने पर प्राप्त कर सकते है।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।