शिमला: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संजौली (शिमला) के ईशान जोगटा और त्रिकांश शर्मा ने राज्य स्तरीय रेड रिबन प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है। अब यह टीम 22 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।
हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा मंगलवार को आयोजित इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में एचआईवी, एड्स, टीबी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूकता फैलाना था। प्रतियोगिता में बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, शिमला, सिरमौर और ऊना जिलों की विजेता टीमों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमरोह (हमीरपुर) की टीम, जिसमें अशिन्का ठाकुर और तमन्ना शामिल थीं, ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं सोलन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल की टीम (ईशान और सारांश ठाकुर) तीसरे स्थान पर रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परियोजना निदेशक राजीव कुमार ने कहा कि एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए युवाओं में एचआईआईवी के प्रति जागरूकता बढ़ाना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में नेतृत्व कौशल विकसित करते हैं और उन्हें सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित करते हैं।
उन्होंने विजेता और प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राष्ट्रीय स्तर पर संजौली की विजेता टीम का मुकाबला आठ अन्य राज्यों की टीमों से होगा।