सोलन: एल.आर. इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी कॉलेज में रविवार को नए छात्रों के स्वागत के लिए ‘फ्रेशर 2025’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों को कॉलेज के माहौल से परिचित कराना और उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास के लिए भी प्रेरित करना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, संस्थान के निदेशक एवं प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. पी.पी. शर्मा ने नए छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि कॉलेज जीवन केवल अकादमिक शिक्षा के लिए नहीं है, बल्कि यह समय आपके व्यक्तित्व और सॉफ्ट स्किल्स को निखारने का भी है। उन्होंने छात्रों को कॉलेज में उपलब्ध संसाधनों का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस मौके पर आयोजित मिस्टर और मिस फ्रेशर प्रतियोगिता आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। इसमें अमन मेहता को ‘मिस्टर फ्रेशर’ और श्रुति को ‘मिस फ्रेशर’ के खिताब से नवाजा गया। इसके अलावा, नितिन वर्मा ने ‘मिस्टर पर्सनैलिटी’ और ‘मिस्टर फोटोजेनिक’ के दो खिताब जीते, जबकि नेहा को ‘मिस पर्सनैलिटी’ चुना गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारी भी मौजूद रहे और उन्होंने नए छात्रों को उनके कॉलेज जीवन की सफल शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं।