शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सफल संचालन के लिए भारतीय सेना के तीनों अंगों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें भारतीय सेना की इस सटीक और प्रभावी कार्रवाई पर गर्व है, और हिमाचल सरकार देश की रक्षा में जुटी सेना के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश का देश की एकता और अखंडता की रक्षा में हमेशा महत्वपूर्ण योगदान रहा है। “देश के सर्वाधिक परमवीर चक्र विजेता हमारे वीर सपूतों ने प्राप्त किए हैं, जो हिमाचल की गौरवशाली सैन्य परंपरा को दर्शाते हैं,” उन्होंने कहा।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सुरक्षा स्थिति, परिवहन, खाद्यान्न आपूर्ति, संचार, विद्युत, आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीमावर्ती ज़िलों में विशेष सतर्कता बरती जाए और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखी जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर दुश्मन देश द्वारा फैलाए जा सकने वाले भ्रामक प्रचार को रोकने के लिए राज्य सरकार ने रणनीतिक कदम उठाए हैं। “हम तकनीकी माध्यमों से इनपुट एकत्र कर रहे हैं और सोशल मीडिया की निगरानी बढ़ाई गई है,” उन्होंने कहा।
इस उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार चंद शर्मा, पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने बताया कि वे स्वयं सभी ज़िलों के पुलिस अधीक्षकों के संपर्क में हैं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सीमावर्ती ज़िलों में सतर्कता रखने के निर्देश भी दिए