नाहन : आज सुबह करीब 10:05 बजे पुलिस थाना कालाअंब को सूचना प्राप्त हुई कि औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब स्थित साबू टोर सरिया कम्पनी में काम के दौरान हादसा हो गया है, जिसमें कुछ कामगार झुलस गए हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे।
SP सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि सरिया तैयार करने के लिए उपयोग किए जाने वाले लावा के गिर जाने से यह हादसा हुआ। हादसे में मजदूर राम विलास साहनी (उम्र 53 वर्ष), पुत्र महेन्द्र साहनी, निवासी 112 मोहनपुर, डाकघर कल्याणपुर चौक, जिला समस्तीपुर (बिहार) गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं दूसरा मजदूर ओमप्रकाश (उम्र 50 वर्ष), पुत्र खिचड़ू, गांव भवरही, डाकघर मैड़ी चन्दौली, जिला चन्दौली (उत्तर प्रदेश) घायल हो गया। उसे उपचार के लिए गुप्ता नर्सिंग होम, नारायणगढ़ ले जाया गया है।

मृतक का शव पोस्टमार्टम हेतु डॉ. वाई.एस. परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, नाहन भेज दिया गया है।
इस संबंध में पुलिस थाना कालाअंब में भारतीय न्याय संहिता की धारा 106, 289 व 125 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी अन्वेषण शुरू कर दिया गया है।