कंडाघाट पुलिस ने चंडीगढ़ से दबोचा चिट्टे का मुख्य सप्लायर

Photo of author

By Hills Post

सोलन: नशा माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सोलन जिला की कंडाघाट पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मामले की तह तक जाते हुए बैकवर्ड लिंकेज (Backward Linkage) के आधार पर कार्रवाई की और चिट्टा (हेरोइन) के मुख्य सप्लायर को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

न्यायालय से मिले 4 दिन के रिमांड के दौरान जब उनसे गहन पूछताछ की गई और तकनीकी साक्ष्यों को खंगाला गया, तो यह खुलासा हुआ कि उन्होंने यह नशा चंडीगढ़ निवासी दीपक नामक व्यक्ति से खरीदा था। चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि आरोपियों ने नशा खरीदने के लिए सोने की बालियां बेचकर भुगतान किया था।

इन तथ्यों की पुष्टि होने पर कंडाघाट पुलिस की एक विशेष टीम ने 15 जनवरी, 2026 को चंडीगढ़ के डड्डू माजरा कॉलोनी (सेक्टर-38) में दबिश दी। वहां से पुलिस ने 35 वर्षीय मुख्य सप्लायर दीपक, पुत्र डेंगू राम को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से करीब 14 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। इस प्रकार इस पूरे मामले में अब तक कुल 25 ग्राम हेरोइन पकड़ी जा चुकी है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसकी गाड़ी में छिपाकर रखी गई वो सोने की बालियां भी बरामद कर ली हैं, जो नशा खरीदने के लिए दी गई थीं। तस्करी में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपक को आज यानी 16 जनवरी, 2026 को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस अब आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि वह और किन-किन लोगों को नशा सप्लाई करता था। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से अंतरराज्यीय नशा तस्करी की एक बड़ी चेन को तोड़ने में मदद मिली है। मामले में आगामी जांच जारी है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।