कंडाघाट में एडवेंचर एक्टिविटी के दौरान पंजाब के पर्यटक की मौत

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला के कंडाघाट क्षेत्र में साधु पुल के समीप माउंटेन रिवर कैंप की एडवेंचर एक्टिविटी के दौरान एक पर्यटक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक पर्यटक की पहचान गोपाल शर्मा निवासी मंडी गोविन्दगढ़ जिला फतेहगढ़ पंजाब के रूप में हुई। वह अपनी पत्नी के साथ साधूपुल घूमने आया था और माउंटेन रिवर कैम्प रोप कोर्स व एडवैन्चर एक्टिविटी में भाग ले रहा था।

बताया जाता है कि गोपाल ने रोप कोर्स व एडवैन्चर एक्टिविटी के दौरान सुरक्षा बैल्ट पहनी हुई थी। वह जब रोप कोर्स का पांचवा पड़ाव पार कर रहा था तो असन्तुलित होकर बैल्ट के सहारे नीचे लटक गया। कुछ की समय में बैल्ट का हुक टूटने के कारण वह 10 -12 फीट नीचे पीठ के बल नीचे गिर गया। घायल अवस्था में उसे कैंप के कमचारी व उसके परिजन तुरन्त सिविल अस्पताल कण्डाघाट लाए, जहां से उसे क्षेत्रिय अस्पताल सोलन रैफर कर दिया। सोलन अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई।

पुलिस थाना कण्डाघाट ने सूचना मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी और मौजूद लोगों व उसके परिजनों के ब्यान दर्ज किए गए हैं। अभी तक की जांच में पाया गया है कि मृतक रोप कोर्स के दौरान अचानक से नीचे गिर गया जिस कारण उसे अंदरूनी चोटें लगी, जिस पर उसकी मृत्यु हो गई। अभी तक की जांच पर मृतक की पत्नी व अन्य लोगों ने उसकी मृत्यु पर किसी प्रकार का कोई शक जाहिर नही किया है। मामले में जांच अभी भी जारी है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर विसरा संरक्षित करवाया गया, जिसे रासायनिक परीक्षण हेतु जुंगा भेजा जा रहा है I मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौपा गया है मामले में पारा 194 बी.एन.एस.एस. 2023 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।