नाहन : पुलिस थाना काला आम्ब की टीम ने मंगलवार को अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दुकान से सात बोतलें देसी शराब बरामद की हैं। पुलिस टीम गश्त और यातायात चैकिंग के दौरान रुचिरा पेपर मिल, त्रिलोकपुर रोड के पास मौजूद थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि अशोक कुमार, निवासी फिरोजपुर (नारायणगढ़, जिला अंबाला), जो वर्तमान में त्रिलोकपुर रोड खैरी में रेडिमेड गारमेंट्स की दुकान चलाता है, अपनी दुकान में अवैध शराब की खरीद-फरोख्त करता है।
सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दुकान में दबिश दी। तलाशी के दौरान दुकान काउंटर के नीचे रैक में खुली रखी 7 सीलबंद प्लास्टिक बोतलें देसी शराब (मार्का माल्टा), प्रत्येक 750 एमएल, जिस पर For sale in Haryana only लिखा हुआ था, बरामद की गईं। पुलिस के अनुसार यह शराब अवैध रूप से बेची जा रही थी।

SP सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया कि पुलिस थाना कालाअंब में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले में आगामी जांच जारी है ।