कसौली के किप्स में नेशनल कबड्डी का रोमांच जारी, दूसरे दिन हुए कड़े मुकाबले

Photo of author

By Hills Post

सोलन: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (किप्स), सनवारा में चल रही सी.बी.एस.ई. नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। मंगलवार को अंडर-14, 17 और 19 आयु वर्ग में देश के कोने-कोने से आई टीमों ने जीत के लिए पूरा दमखम दिखाया।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए प्रमुख मैचों के परिणाम में अंडर-19 वर्ग श्रेणी में बेंगलुरु, केरल, नारनौल और हैदराबाद की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। पुलिस पब्लिक स्कूल (बेंगलुरु), विद्योदय स्कूल (केरल), यदुवंशी शिक्षा निकेतन (नारनौल), डी.डी.एम.एस.पी. उबुल रेड्डी पब्लिक स्कूल (हैदराबाद) और व्यास विद्या पीठम (केरल) की टीमें विजयी रहीं।

अंडर-17 वर्ग में पुणे, शामली (उत्तर प्रदेश), कालीकट और बैंगलोर की टीमों ने जीत हासिल की। सरहद स्कूल (पुणे), ब्रह्म ज्योति पब्लिक स्कूल (शामली), वेदव्यास विद्यालयम (कालीकट) और बी.एम.एन. स्कूल (बैंगलोर) ने अपने विरोधियों को मात दी। वहीं अंडर-14 वर्ग में इस आयु वर्ग में बनारस, रेवाड़ी, जयपुर और मध्य प्रदेश की टीमों का दबदबा रहा। सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल (बनारस), एल.बी.एस. सीनियर सेकेंडरी स्कूल (रेवाड़ी), माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल (जयपुर) और मैक्रो विजन एकेडमी (मध्य प्रदेश) ने जीत हासिल की।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर और प्रधानाचार्य राजीव गुलेरिया उप-प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें खेल भावना बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। यह प्रतियोगिता 3 अक्टूबर तक चलेगी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।