सोलन: जिला के पुलिस थाना कसौली की टीम ने नशा माफिया के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए दो व्यक्तियों को हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक जब पुलिस टीम क्षेत्र में अपराध रोकथाम और गश्त पर तैनात थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूत्रों से पुख्ता सूचना मिली कि दो व्यक्ति, जो नशा बेचने के धंधे में संलिप्त हैं, नजारा होटल की ओर से कसौली की तरफ आ रहे हैं। सूचना के अनुसार, ये तस्कर अपने साथ भारी मात्रा में नशा लेकर आ रहे थे और उनका इरादा कसौली क्षेत्र के छात्रों और युवाओं को यह नशा सप्लाई करने का था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए त्वरित कार्यवाही की और दोनों युवकों को मौके पर ही काबू कर लिया।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ और तलाशी में आरोपियों की पहचान 29 वर्षीय पवन कुमार, निवासी गाँव मशोबरा तहसील कसौली और 40 वर्षीय रोहित कुमार, निवासी गाँव चटियाणा तहसील कसौली के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से कुल 1.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। इस बरामदगी के आधार पर पुलिस थाना कसौली में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस की इस सतर्कता से नशे की यह खेप शिक्षण संस्थानों के आसपास युवाओं तक पहुंचने से पहले ही पकड़ ली गई।
मामले की जांच के दौरान जब आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की गई, तो आरोपी रोहित कुमार की विस्तृत आपराधिक पृष्ठभूमि सामने आई। जांच में पाया गया कि रोहित कुमार एक आदतन अपराधी है और लंबे समय से गैर-कानूनी गतिविधियों में लिप्त रहा है। उसके खिलाफ पूर्व में चरस और हेरोइन तस्करी के 5 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 4 मामले कसौली थाने में और एक मामला हरियाणा के पिंजौर थाने में पंजीकृत है। इसके अलावा, उस पर चोरी और लड़ाई-झगड़े के भी दो मामले दर्ज हैं। पुलिस इस बात की गहनता से जांच कर रही है कि वे यह नशा कहाँ से लाए थे और उनके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।