कसौली-सनावर-धर्मपुर होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने वेद गर्ग

Photo of author

By Hills Post

सोलन: कसौली-सनावर-धर्मपुर होटलियर एसोसिएशन की बैठक होटल रमाडा में  हुई। इसमें पर्यटन की दृष्टि से कसौली क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में  60 होटलों मालिक व प्रतिनिधियों ने भाग लिया है। सभी होटल व्यवसायियों ने कसौली क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संगठन का गठन किया। इसमें शिवलिक होटल के मालिक वेद गर्ग को अध्यक्ष, जबकि यशपाल एम.डी. सनावर हाइट्स को महासचिव चुना गया। इसके अलावा एम.डी. रुद्रा रिजॉट गौरव भारद्वाज को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया।

hotel association

महेंद्र जैन एम.डी. हयात कसौली और रोमी गिल एम.डी. बड्र्स व्यू रिज़ॉर्ट को उपाध्यक्ष, अजय गर्ग एम.डी. विलासिता रिज़ॉर्ट और महेश बालियान एम.डी. रमाडा होटल, मुनींद्र ठाकुर एम.डी. कसौली कॉन्टिनेंटल और नरेंद्र शर्मा एम.डी. होटल वैली व्यू और  राजेश चौधरी एम.डी. बीआरके हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड संयुक्त सचिव, आलोक मित्तल एम.डी. ओरेन रिज़ॉर्ट और सुनीता एम. डी होटल दीपशिखा कोषाध्यक्ष के रूप में और साथ ही सकलानी, सुभाष चौहान, संजय बख्शी, राज कुमार गर्ग,  घनश्याम गर्ग, सिद्धू,  बराड़, आशीष शर्मा, विनीत शर्मा, विजय को कार्यकारी सदस्य के रूप में चुना गया है। 

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।