कालाअंब की सरिया फैक्ट्री में भीषण हादसा, एक मजदूर की मौत, एक गंभीर घायल

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सिरमौर : सिरमौर जिले के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में वीरवार सुबह एक सरिया फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 9:15 बजे सरिया बनाने के दौरान फर्नेस के नीचे गिरने से भीषण आग लग गई, जिसमें काम कर रहे दो मजदूर झुलस गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत नारायणगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल और अग्निशमन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुँची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक एक मजदूर की जान जा चुकी थी।

कालाअंब की सरिया फैक्ट्री

हादसे के बाद फैक्ट्री के बाहर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए। मौके पर कुछ समय के लिए हंगामे की स्थिति भी बनी रही।

पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फैक्ट्री प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।