पंकज जयसवाल

कालाअंब के कुछ क्षेत्रों में 22 सितम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित

Demo ---

नाहन : औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के कुछ क्षेत्रों में 22 सितम्बर (रविवार) को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत अनुभाग कालाअंब के अंतर्गत झिरीवाला की विद्युत लाइन के मरम्मत और रखरखाव कार्य के चलते सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक घरेलू और व्यावसायिक बिजली पूरी तरह से बंद रहेगी।

power cut

इस दौरान, कालाअंब विद्युत उपमंडल के फीडर न. 5, 3, 8 और 33 के. वी. पदमावती व 33 के. वी. पार्वती स्टील प्रभावित होंगे, जिसमें जोहरों खेरी, भंडारीवाला, झिरीवाला जैसे गांव भी शामिल हैं। बिजली बोर्ड ने आम जनता से सहयोग की अपेक्षा की है और उनसे अनुरोध किया है कि वे अपनी गतिविधियों की योजना इस शटडाउन के अनुसार बनाएं।

Demo ---