कालाअंब पुलिस ने टोका साहिब के पास 2 किलो चरस के साथ आरोपी दबोचा

नाहन :हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की पुलिस ने उपमंडल राजगढ़ के एक व्यक्ति को 2 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, रात करीब सवा एक बजे कालाअंब पुलिस गश्त पर थी, जब उन्हें मीरपुर गुरुद्वारा टोका साहिब के समीप एक गुप्त सूचना मिली। सूचना में बताया गया कि जगदीश, जो गांव कुडु लबाना, डाकघर देवठी मझगांव, राजगढ़ का निवासी है, चरस की खरीद-फरोख्त का धंधा करता है।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---

पुलिस को बताया गया कि आरोपी अपनी सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी (नंबर एचपी16ए-3706) में चरस की बड़ी खेप लेकर सराहां की तरफ से कौलांवालाभूड़ होते हुए हरियाणा की तरफ बेचने जा रहा है।

kalaamb police 1

सूचना के आधार पर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाकेबंदी की और जगदीश के कब्जे से 2 किलो चरस बरामद की। एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस थाना कालाअंब में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (ND&PS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगामी जांच जारी है।


माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more

सिरमौर में अवैध शराब के दो मामलों में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 लीटर शराब बरामद

नाहन : सिरमौर जिला में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों के कब्जे से कुल 40 लीटर नाजायज शराब बरामद की। --- --- --- --- पहला मामला पुलिस थाना पुरुवाला के तहत सामने आया, जब पुलिस ने ... Read more