नाहन : औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब के एक निजी उद्योग में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। मशीन में फंसने से एक ऑपरेटर का हाथ कट गया, जिसे गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, भोजपुर बिहार निवासी सरोज कुमार, जो कि उद्योग में बतौर ऑपरेटर कार्यरत था, मंगलवार सुबह अपने काम में व्यस्त था। इसी दौरान जब उद्योग में डाई मशीन में जाली का पेपर लगाया जा रहा था, तभी सरोज का दाहिना हाथ मशीन की चपेट में आ गया।

मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने तत्परता दिखाते हुए सरोज का हाथ मशीन से बाहर निकाला और उसे तत्काल कालाअम्ब के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया।
इस मामले में एक अन्य मजदूर मुन्ना शर्मा, जो कि पिछले छह महीने से इसी उद्योग में हेल्पर के रूप में कार्यरत है, ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। उसने आरोप लगाया कि उद्योग प्रबंधन द्वारा पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही कालाअम्ब पुलिस थाना के एसएचओ कुलवंत कंवर ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर उद्योग प्रबंधन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।