कालाअंब सरिया उद्योग में दर्दनाक हादसा, कामगार की मौत

कालाअंब: जिला सिरमौर की औद्योगिक नगरी कालाअंब के एक सरिया उद्योग में दर्दनाक दुर्घटना में एक कामगार की मौत होने का समाचार है। यह दुर्घटना आदित्य इंडस्ट्री की बताई जा रही है, जानकारी के अनुसार सरिये का बंडल 22 वर्षीय प्रवासी युवक पर गिराने से उसकी मौत हो गई है । मृतक की पहचान भरत कुमार निवासी नेपाल के महोत्तरी के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार भरत कुमार कालाअंब स्थित सरिया बनाने वाले उद्योग आदित्य इंडस्ट्री में कार्यरत था।

steelbar

भरत कुमार जब उद्योग में काम कर रहा था तभी अचानक ओवरहेड क्रेन की तार टूटने से क्रेन की हुक में लटका लोहे के सरिये का बंडल भरत के ऊपर आ गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद कालाअंब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। इसके बाद डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।