नाहन : जिला सिरमौर में नशा माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गठित एसआईयू (SIU) टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गश्त के दौरान नशीले कैप्सूल व प्रतिबंधित दवाइयों की तस्करी से संबंधित गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम ने कालाआंब में काली माता मंदिर के पीछे एक आल्टो कार (नंबर HR51AB-8735) की तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन के डैशबोर्ड से 10 स्ट्रिप्स में कुल 80 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल तथा 201 खुले नशीले कैप्सूल बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तरुण कुमार पुत्र पाल सिंह निवासी मोगीनंद, तहसील नाहन, जिला सिरमौर तथा नैतिक श्रीवास्तव पुत्र विपिन श्रीवास्तव निवासी गांव बदायूं, बिजयनगर कॉलोनी, उत्तर प्रदेश (हाल निवासी मोगीनंद, तहसील नाहन, जिला सिरमौर) के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी नशीले कैप्सूल व दवाइयों को बेचने का अवैध धंधा कर रहे थे।
एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया कि पुलिस थाना कालाआंब में दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। कार्रवाई के दौरान दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी ने स्पष्ट किया है कि जिला सिरमौर में नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और नशे के खिलाफ अभियान लगातार सख्ती से जारी रहेगा।