किन्नौर की ग्राम पंचायत कानम में एक दिवसीय जागरूकता शिविर

Photo of author

By Hills Post

रिकांगपिओ: सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग के जिला कल्याण कार्यालय द्वारा आज जनजातीय जिला किन्नौर के पूह विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कानम में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस जागरूकता शिविर में वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा जिला के लोगों को विभिन्न कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर सुभद्रा देवी, बाल विकास परियोजना अधिकारी पूह द्वारा आई०सी०डी०एस० के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी गई। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री सुखाश्रय व मुख्यमंत्री सुखशिक्षा योजना के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान की।

Demo ---

इस दौरान तहसील कल्याण अधिकारी पूह मनोज नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही जन-कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर मीरा सुरक्षा अधिकारी, आरजू, सुशीला, पंचायत जन-प्रतिनिधियों सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।