रिकांगपिओ: राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिले के अपने प्रवास के दौरान निचार उपमंडल की ग्राम पंचायत युला में विकास कार्यों को गति देते हुए 52 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित पंचायत भवन का विधिवत लोकार्पण किया। इस भवन के बनने से स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों को एक छत के नीचे प्रशासनिक कार्य निपटाने में सुविधा होगी। लोकार्पण समारोह के उपरांत कैबिनेट मंत्री ने एक जनसभा को संबोधित किया और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि उनके समक्ष रखी गई सभी जायज मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा।

अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने विशेष रूप से बागवानों के हित में लिए गए ऐतिहासिक फैसले का उल्लेख करते हुए कहा कि सेब के लिए पुराने टेलीस्कोपिक कार्टन को हटाकर यूनिवर्सल कार्टन लागू करना सीमांत बागवानों के लिए एक क्रांतिकारी कदम सिद्ध हुआ है।
आपदा प्रबंधन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संवेदनशीलता दिखाते हुए राज्य आपदा राहत मैनुअल में बड़े बदलाव किए हैं। इसके तहत आपदा में क्षतिग्रस्त मकानों के लिए राहत राशि 1 लाख 30 हजार रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है, जो प्रभावितों के लिए बड़ा सहारा है।
इससे पूर्व, स्थानीय पंचायत प्रधान अंजू नेगी ने मुख्यातिथि का पारंपरिक स्वागत किया और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और विकासात्मक आवश्यकताओं से उन्हें अवगत करवाया। मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए जगत सिंह नेगी ने युला के लिए सड़क निर्माण और बौद्ध मंदिर परिसर के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्रशासन और विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें उपमंडलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान, अधिशाषी अभियंता (विद्युत) टाशी छोड़ुप नेगी, अधिशाषी अभियंता (जल शक्ति) अभिषेक शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता ललित जरयाल, उपनिदेशक उद्यान डॉ. भूपेंद्र नेगी, डीएसपी राज कुमार और जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश धीमान शामिल थे। इसके अतिरिक्त जिला कांग्रेस महासचिव निर्मल चंद्र नेगी, निचार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बीर सिंह नेगी, जिला परिषद सदस्य मीरा नेगी, बीडीओ प्यारे लाल नेगी और उरनी पंचायत प्रधान अनिल नेगी सहित कांग्रेस पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।