किन्नौर के सुसाइड पॉइंट पर हादसा: पर्यटक की गहरी खाई में गिरने से मौत

किन्नौर : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक दुखद हादसे में दिल्ली से घूमने आए एक पर्यटक की जान चली गई। घटना शुक्रवार शाम करीब 4 बजे रोघी गांव के पास स्थित रोला ढांक, जिसे स्थानीय लोग “सुसाइड पॉइंट” के नाम से भी जानते हैं, में हुई। मृतक की पहचान दिवेश मान, पुत्र प्रेम कुमार, निवासी अशोक विहार, दिल्ली के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, दिवेश मान गुरुवार रात कल्पा के एक निजी होटल में रुके थे और शुक्रवार को टैक्सी से रोला ढांक घूमने गए थे। टैक्सी चालक फूल सिंह ने बताया कि दिवेश जब काफी देर तक वापस नहीं लौटे, तो उन्होंने उनसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद चालक ने घटनास्थल पर जाकर खोजबीन की, जहां उन्हें दिवेश लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिरे हुए मिले।

चालक ने तुरंत 112 हेल्पलाइन पर सूचना दी। सूचना मिलते ही कल्पा थाना प्रभारी प्रवीन कुमार, एएसआई राकेश और एनडीआरएफ की एक टीम मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने शव को खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने दिवेश के परिवार को इस दुखद घटना की जानकारी दे दी है और टैक्सी चालक से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रोला (क्लिफ पॉइंट)ढांक, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है, एक खतरनाक स्थान भी माना जाता है, क्योंकि इसके पास लगभग 500 मीटर गहरी खाई है।।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।