कुनिहार में जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ: संजय अवस्थी ने खेल और शिक्षा के महत्व पर दिया जोर

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सोलन : मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने छात्राओं का आह्वान किया कि खेलों में भाग लेने के साथ-साथ भविष्य की प्रतिस्पर्धाओं में सफलता के लिए ज्ञान अर्जन के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। संजय अवस्थी आज अर्की उपमण्डल के कुनिहार की राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 14 वर्ष से कम आयुवर्ग की ज़िला स्तरीय छात्रा खेल-कूद प्रतियोगिता के शुभारम्भ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

चार दिवसीय इस ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में 71 विद्यालयों की 726 छात्राएं भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में हॉकी, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, जूडो, कबड्डी वालीबॉल, खो-खो तथा बैडमिंटन खेल शामिल हैं।
उन्होंने इससे पूर्व राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में 10 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित अतिरिक्त कमरों का लोकार्पण भी किया।

मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि बेहतर भविष्य के लिए युवाओं को विभिन्न विषयों का गहराई से अध्ययन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा जहां हमें ज्ञान प्रदान करती है वहीं खेल हमें एकाग्रचित्त होकर समर्पण एवं अनुशासन के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ना सिखाते हैं। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि जीवन में कभी निराश न हों तथा देश और प्रदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए सदैव प्रयासरत रहें।

--- Demo ---
kunihar school tournament

संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने के लिए पहली कक्षा से ही अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में शिक्षण संस्थानों को चरणबद्ध आधार पर उत्कृष्ट संस्थान के रूप में विकसित किया जाएगा। इस वर्ष 850 शिक्षण संस्थानों को उत्कृष्ट संस्थान बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने कहा कि युवाओं की खेल में रुचि बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न नीतियां अपनाई जा रही हैं। प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली पुरस्कार राशि में अभूतपूर्व वृद्धि की है। ओलम्पिक्स खेलों की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर पुरस्कार राशि को 03 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 05 करोड़ रुपए, रजत पदक के लिए 02 करोड़ रुपए से बढ़कार 03 करोड़ रुपए तथा कांस्य पदक के लिए 01 करोड़ रुपए से बढ़कार 02 करोड़ रुपए की गई है।

मुख्य संसदीय सचिव ने राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में छत निर्माण के लिए 02 लाख रुपए की प्रारम्भिक राशि देने की घोषणा की। उन्होंने प्रारूप के अनुसार धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को 2100 रुपए तथा आयोजन समिति को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। संजय अवस्थी ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुनिहार के गांव डाबरी के निवासी नंद लाल को अपनी ओर से व्हील चेयर प्रदान की। मुख्य संसदीय सचिव ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
खण्ड कांग्रेस समिति अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप, पूर्व अध्यक्ष रमेश ठाकुर, ग्राम पंचायत कुनिहार के प्रधान राकेश ठाकुर, ग्राम पंचायत कोठी की प्रधान बलविंदर कौर, ग्राम पंचायत कुनिहार के उप प्रधान हरिदास, प्रधान परिषद कुनिहार के अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर, तहसीलदार अर्की विपिन वर्मा, ज़िला क्रीड़ा प्रभारी महेन्द्र ठाकुर, ज़िला शारीरिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष भास्कर ठाकुर, विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियंता देवेन्द्र कौंडल, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच, राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार की प्रधानाचार्य दीपिका शर्मा, एस.एम.सी. प्रधान कृष्ण सहित अध्यापक तथा खिलाड़ी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।